भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 101 रनों से रौंदा, बुमराह के 100 विकेट, हार्दिक की तूफानी फिफ्टी
कटक I भारत ने चार मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 101 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। बाराबती स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 175 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम महज 14.4 ओवर में 74 रन पर सिमट गई।
यह कटक के बाराबती स्टेडियम में भारत की दक्षिण अफ्रीका पर पहली जीत है। इससे पहले यहां 2015 और 2022 में खेले गए दोनों टी20 मैचों में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को हराया था। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने आखिरकार इस मैदान पर अपना खाता खोला और वो भी रिकॉर्ड अंतर से।
हार्दिक पांड्या की आंधी, 28 गेंदों में नाबाद 59
भारतीय पारी लड़खड़ा रही थी। टॉप ऑर्डर एक बार फिर फ्लॉप रहा। सूर्यकुमार यादव (8), शुभमन गिल (12) और अभिषेक शर्मा (15) जल्दी आउट हो गए। एक छोर से लगातार विकेट गिर रहे थे, लेकिन हार्दिक पांड्या ने दूसरे छोर पर तूफान मचा दिया। उन्होंने सिर्फ 28 गेंदों में नाबाद 59 रन ठोके, जिसमें 6 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। उनकी इस विस्फोटक पारी ने भारत को 175 तक पहुंचाया, जो अंत में अपराजेय साबित हुआ।
बुमराह का ऐतिहासिक 100वां विकेट
गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने कमाल कर दिखाया। उन्होंने 4 ओवर में मात्र 9 रन देकर 4 विकेट चटकाए और टी20 इंटरनेशनल में अपने 100 विकेट पूरे किए। वे ऐसा करने वाले भारत के चौथे और दुनिया के 12वें गेंदबाज बन गए। उनके साथ अर्शदीप सिंह (3/20) और वरुण चक्रवर्ती (2/14) ने भी शानदार गेंदबाजी की। दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम बुमराह-अर्शदीप की स्विंग और मिस्ट्री स्पिन के सामने बेबस नजर आई।
