श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियां एक बार फिर तेज हो गई हैं। श्रीनगर में रविवार को ऑल इंडिया रेडियो स्टेशन के बाहर सीआरपीएफ बंकर पर बड़ा ग्रेनेड हमला हुआ, जिसमें कम से कम 12 नागरिक घायल हुए हैं। आतंकियों ने रविवार बाजार में टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर (टीआरसी) के पास भीड़भाड़ के दौरान ग्रेनेड फेंका। विस्फोट के बाद इलाके में भगदड़ मच गई, दुकानदार और लोग सुरक्षा के लिए इधर-उधर भागते नजर आए। श्रीनगर के लाल चौक पर लगने वाले इस साप्ताहिक बाजार में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
घायलों को श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक, डॉ. तस्नीम शौकत ने जानकारी दी कि घायलों में आठ पुरुष और एक महिला शामिल हैं और सभी की हालत स्थिर है। पुलिस ने हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है। हमलावरों की तलाश के लिए कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह और अर्धसैनिक बलों को इलाके में तैनात किया गया है।
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने एक्स पर लिखा कि श्रीनगर के रविवार बाजार में निर्दोष दुकानदारों पर ग्रेनेड हमले की खबर बेहद परेशान करने वाली है। निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाने का कोई औचित्य नहीं हो सकता। सुरक्षा तंत्र को जल्द से जल्द हमलों की इस लहर को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए ताकि लोग भयमुक्त जीवन जी सकें।
इसके एक दिन पहले अनंतनाग और श्रीनगर के खानयार में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें तीन आतंकी मारे गए। इनमें लश्कर-ए-तैयबा का एक सीनियर कमांडर भी शामिल था।