कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 2024 में होने वाली संयुक्त स्नातक स्तरीय (CGL) टियर-2 परीक्षा और 2025 में होने वाली सामान्य ड्यूटी (GD) कांस्टेबल परीक्षा की तिथियों की घोषणा की है। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, SSC CGL टियर-2 परीक्षा 18, 19 और 20 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी।
वहीं, SSC GD कांस्टेबल परीक्षा 2025 4 से 25 फरवरी तक विभिन्न तिथियों में आयोजित की जाएगी। इस भर्ती अभियान के तहत केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF), SSF, असम राइफल्स और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में कुल 39,481 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।