कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर संयुक्त स्नातक स्तरीय (CGL) टियर-1 परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस परीक्षा में कुल 1,65,240 उम्मीदवारों को टियर-2 परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (ssc.gov.in) पर जाकर अपने स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
SSC ने तीन अलग-अलग सूचियों में कट-ऑफ अंक जारी किए हैं। सूची 1 में जूनियर सांख्यिकी अधिकारी (JSO), सूची 2 में सांख्यिकीय अन्वेषक ग्रेड- II (SI) और सूची 3 में अन्य सभी पदों के लिए श्रेणीवार कट-ऑफ अंक निर्धारित किए गए हैं।
टियर-2 के लिए शॉर्टलिस्ट उम्मीदवार
SSC CGL टियर-1 परीक्षा में कुल 1,86,509 उम्मीदवार सफल हुए हैं। इनमें से 8,436 उम्मीदवार जूनियर सांख्यिकी अधिकारी, 2,833 सांख्यिकीय अन्वेषक ग्रेड II और 1,65,240 अन्य पदों के लिए टियर-2 परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्र हैं।
कट-ऑफ अंक
- सूची-1 (JSO)
- SC: 143.53
- OBC: 160.65
- EWS: 161.73
- UR: 167.02
- सूची-2 (SI)
- OBC: 161.13
- UR: 170.66
- सूची-3 (अन्य पद)
- SC: 126.46
- OBC: 146.26
- UR: 153.19
यह परीक्षा 9 से 24 सितंबर 2024 तक आयोजित की गई थी और आयोग ने 3 अक्टूबर 2024 को अनंतिम उत्तर कुंजी जारी की थी।