वाराणसी I समाजवादी छात्र सभा ने आज छात्र संघ चुनाव बहाल करने और छात्र-छात्राओं से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने इस प्रदर्शन में भाग लिया।
प्रदर्शन के दौरान, जिला अधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में एसीपी कैंट श्री विद्युत सक्सेना को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान प्रदर्शनकारी छात्रों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी देखने को मिली, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।
इस कार्यक्रम में समाजवादी छात्र सभा के जिला अध्यक्ष राहुल सोनकर, महानगर अध्यक्ष आयुष यादव, मनोज यादव गोलू, अनुराग यादव, जितेंद्र यादव, शिवा सोनकर, धर्मवीर प्रजापति, शुभम पाल, आदर्श गौतम, पंकज यादव, अंकुश यादव, पवन वर्मा, नमन राय, अमितेन्द्र सिंह सहित दर्जनों छात्र उपस्थित रहे।