नई दिल्ली I सुप्रीम कोर्ट ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की बिगड़ती सेहत को लेकर गुरुवार को पंजाब सरकार को कड़ी फटकार लगाई। अदालत ने कहा कि राज्य सरकार और मीडिया ऐसा माहौल बना रहे हैं जैसे किसान नेता के अनशन को तुड़वाने की कोशिशें हो रही हैं। सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि उसने डल्लेवाल का अनशन तुड़वाने का कोई निर्देश नहीं दिया, बल्कि उनकी सेहत को लेकर चिंता जाहिर की है।
डल्लेवाल 26 नवंबर से आमरण अनशन पर हैं और उनकी मांग है कि केंद्र सरकार किसानों को बातचीत के लिए आमंत्रित करे। हालांकि, उनकी सेहत लगातार खराब हो रही है। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को पहले ही चिकित्सा सहायता प्रदान करने और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने का आदेश दिया था। पंजाब सरकार ने अदालत को बताया कि वह बल प्रयोग नहीं करना चाहती क्योंकि इससे हालात बिगड़ सकते हैं। इसी कारण सरकार अब तक उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने में असमर्थ रही। सुप्रीम कोर्ट ने सरकार के इस रवैये पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि आदेश का पालन अनिवार्य है।
सुप्रीम कोर्ट ने डल्लेवाल को अस्पताल में भर्ती कराने की समय सीमा 6 जनवरी तक बढ़ा दी है। साथ ही पंजाब सरकार के मुख्य सचिव को आदेश अनुपालन पर सोमवार तक हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया है। अदालत ने यह भी स्पष्ट किया कि किसान नेता की सेहत को लेकर किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।