Varanasi : उत्तर प्रदेश के वित्त, संसदीय कार्य एवं वाराणसी के प्रभारी मंत्री Suresh Khanna ने सोमवार को गंगा के बढ़ते जलस्तर के कारण बाढ़ प्रभावित वाराणसी के क्षेत्रों का तूफानी निरीक्षण कर राहत कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने न केवल बाढ़ पीड़ितों से संवाद किया, बल्कि राहत शिविरों में जाकर मुख्यमंत्री राहत किट भी वितरित की।

प्रभारी मंत्री Suresh Khanna ने नमो घाट से नक्की घाट तक नाव से भ्रमण कर बाढ़ के हालात को देखा। उन्होंने राहत शिविरों में मौजूद लोगों से सीधे संवाद किया और उनकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी जरूरतमंद को सहायता से वंचित न रहने दिया जाए।

सुरेश खन्ना ने श्री राम पीजी कॉलेज और दीप्ति कॉन्वेंट स्कूल, हुकुलगंज में बने राहत शिविरों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को साफ-सफाई, स्वच्छ पेयजल, नियमित भोजन, चिकित्सा सुविधा और 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का आदेश दिया। उन्होंने जलजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए भी ठोस कदम उठाने को कहा।

निरीक्षण के दौरान एक भावुक क्षण तब देखने को मिला जब मंत्री Suresh Khanna ने राहत शिविर में रह रहे छोटे बच्चों को चॉकलेट भेंट की। बच्चों के चेहरे पर आई मुस्कान ने शिविर के माहौल में कुछ क्षणों के लिए खुशियों की लहर पैदा कर दी।
मीडिया से बात करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में सरकार पूरी तरह से बाढ़ पीड़ितों के साथ खड़ी है। हर प्रभावित व्यक्ति को समय पर सहायता पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है।

निरीक्षण के दौरान श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, मेयर अशोक तिवारी, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सहित तमाम अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

इस दौरान यह सुनिश्चित किया गया कि बाढ़ राहत कार्यों में कोई कोताही न बरती जाए और प्रशासनिक अमला लगातार सक्रिय रहे।