Sustainable livelihood: वाराणसी में 302 मुसहर परिवारों को स्थायी आजीविका से जोड़ने की बड़ी पहल, NCL सिंगरौली के साथ AMU साइन

वाराणसी I Sustainable livelihood for Musahar Families: जनपद वाराणसी के 302 मुसहर परिवारों को स्थायी आजीविका (livelihood) प्रदान करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण पहल की गई। रायफल क्लब वाराणसी में महापौर अशोक तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पूनम मौर्य और मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल की उपस्थिति में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (UPSRLM) वाराणसी और नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) सिंगरौली के बीच MOU पर हस्ताक्षर किए गए। UPSRLM की ओर से उपायुक्त (स्वतः रोजगार) पवन कुमार सिंह और NCL सिंगरौली की ओर से महाप्रबंधक राजीव रंजन ने हस्ताक्षर किए।

Sustainable livelihood: वाराणसी में 302 मुसहर परिवारों को स्थायी आजीविका से जोड़ने की बड़ी पहल, NCL सिंगरौली के साथ AMU साइन Sustainable livelihood: वाराणसी में 302 मुसहर परिवारों को स्थायी आजीविका से जोड़ने की बड़ी पहल, NCL सिंगरौली के साथ AMU साइन

इस MOU के तहत एनसीएल सिंगरौली द्वारा 3.91 करोड़ रुपये की CSR फंडिंग के माध्यम से मुसहर परिवारों को रोजगार और आय वृद्धि (livelihood) के अवसर प्रदान किए जाएंगे। इसके अंतर्गत अगरबत्ती निर्माण, दोना-पत्तल निर्माण, तेल घानी, चप्पल निर्माण और बकरी पालन जैसे कार्यों से इन परिवारों को जोड़ा जाएगा। परियोजना में 2 अगरबत्ती यूनिट, 1 तेल घानी यूनिट, 8 चप्पल निर्माण यूनिट, 25 दोना-पत्तल यूनिट और 135 बकरी पालन यूनिट स्थापित की जाएंगी। होप वेलफेयर ट्रस्ट को इस प्रोजेक्ट में हैंडहोल्डिंग सपोर्ट, बाजार और व्यवहार परिवर्तन के लिए नामित किया गया है, जो एक वर्ष तक इन परिवारों का सहयोग करेगा। ट्रस्ट को तीन स्टाफ के लिए मानदेय भी प्रदान किया जाएगा।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad
Sustainable livelihood: वाराणसी में 302 मुसहर परिवारों को स्थायी आजीविका से जोड़ने की बड़ी पहल, NCL सिंगरौली के साथ AMU साइन Sustainable livelihood: वाराणसी में 302 मुसहर परिवारों को स्थायी आजीविका से जोड़ने की बड़ी पहल, NCL सिंगरौली के साथ AMU साइन

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पूनम मौर्य ने कहा कि यह पहल मुसहर समुदाय के लिए जीवन स्तर सुधारने (livelihood) का सुनहरा अवसर है। महापौर अशोक तिवारी ने इसे समाज की मुख्यधारा में शामिल होने की दिशा में बड़ा कदम बताया। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने बताया कि सभी यूनिट सोलर आधारित होंगी और ये परिवार समूहों से जुड़े हैं। इन्हें आवास, शौचालय जैसी सुविधाओं से भी जोड़ा गया है। जनपद में करीब 3,500 मुसहर परिवार हैं, और इस परियोजना से बड़ा बदलाव आएगा।

Sustainable livelihood: वाराणसी में 302 मुसहर परिवारों को स्थायी आजीविका से जोड़ने की बड़ी पहल, NCL सिंगरौली के साथ AMU साइन Sustainable livelihood: वाराणसी में 302 मुसहर परिवारों को स्थायी आजीविका से जोड़ने की बड़ी पहल, NCL सिंगरौली के साथ AMU साइन

कार्यक्रम में आरसेटी डायरेक्टर अम्बरीश, एनसीएल सिंगरौली के उप प्रबंधक राजाराम, जिला मिशन प्रबंधक श्रवण कुमार सिंह, विक्रम सिंह, प्रदीप केसरवानी, मुसहर समुदाय की महिलाएं और पत्रकार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *