स्वामी विवेकानंद युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत – प्रो. आनंद कुमार त्यागी

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा रविवार को केंद्रीय पुस्तकालय स्थित समिति कक्ष में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दो महान विभूतियों, स्वामी विवेकानंद और काशी विद्यापीठ के प्रथम कुलपति भारत रत्न डॉ. भगवान दास जी को उनकी जयंती पर याद किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद, डॉ. भगवान दास, डॉ. शिव प्रसाद गुप्त और महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने की। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के लिए सशक्त प्रेरणा स्रोत हैं। उन्होंने युवाओं को विवेकानंद के पदचिन्हों पर चलने और ज्ञानार्जन पर ध्यान केंद्रित करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि भविष्य केवल ज्ञान का है और भारत का संदेश संपूर्ण विश्व में प्रसारित होना चाहिए।

स्वामी विवेकानंद युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत - प्रो. आनंद कुमार त्यागी स्वामी विवेकानंद युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत - प्रो. आनंद कुमार त्यागी

संगोष्ठी के मुख्य वक्ता और वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष प्रो. अजीत कुमार शुक्ल ने स्वामी विवेकानंद और डॉ. भगवान दास के व्यक्तित्व और योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने भारत की सांस्कृतिक और दार्शनिक विरासत को विश्व स्तर पर पहचान दिलाई। उन्होंने विवेकानंद के जीवन पर उनकी माता भुवनेश्वरी देवी और गुरु रामकृष्ण परमहंस के प्रभाव की चर्चा की।

राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. रविंद्र कुमार गौतम ने स्वामी विवेकानंद को राष्ट्रीय सेवा योजना का आदर्श बताया और उनके भारत की संस्कृति और अध्यात्म को वैश्विक स्तर पर लाने के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि विवेकानंद जी ने न केवल भारतीय युवाओं को दिशा दी बल्कि भारतीय संस्कृति और मूल्यों को भी मजबूती प्रदान की।

स्वामी विवेकानंद युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत - प्रो. आनंद कुमार त्यागी स्वामी विवेकानंद युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत - प्रो. आनंद कुमार त्यागी

कुलानुशासक प्रो. के.के. सिंह ने कहा कि विवेकानंद ने भारतीय संस्कृति और सनातन परंपरा को शीर्ष पर पहुंचाया। अन्य वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व, उनके दृष्टिकोण और वैश्विक प्रभाव की चर्चा की।

Ad 1

कार्यक्रम का संचालन डॉ. अनिता ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. भारती कुरील ने दिया। इस अवसर पर महामना मदन मोहन मालवीय हिन्दी पत्रकारिता संस्थान के निदेशक डॉ. नागेंद्र कुमार सिंह, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ध्यानेंद्र कुमार मिश्र, डॉ. वीणा वादिनी अर्याल, डॉ. अंबुज, डॉ. अंबरीश राय, डॉ. रमेश सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *