केजरीवाल पर हमले की घटना पर स्वाति मालीवाल ने साधा निशाना, कही ये बड़ी बात

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। इस बार उन्होंने ग्रेटर कैलाश में पदयात्रा के दौरान केजरीवाल पर कथित तौर पर तरल पदार्थ फेंके जाने की घटना को लेकर टिप्पणी की।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया पर लिखा, “Z प्लस सुरक्षा के बावजूद पानी फेंकने की घटना को जानलेवा हमला बताया जा रहा है। खैर, मैं इस घटना की निंदा करती हूं, लेकिन क्या आपको तब शर्म नहीं आई थी जब आपके घर में मेरी मौजूदगी में मुझे मारा-पीटा गया, गालियां दी गईं और अभद्रता की गई?”

उन्होंने केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी पार्टी के नेता ने इस कृत्य को अंजाम देने वाले व्यक्ति को बड़ा पद और विशेष सुविधाएं दीं। मालीवाल ने आगे लिखा, “मुझे चुप कराने और डराने के लिए आपके गुंडों ने हर संभव कोशिश की, लेकिन मैं अन्याय के खिलाफ हमेशा लड़ती रहूंगी।”

ग्रेटर कैलाश में क्या हुआ?

शनिवार को ग्रेटर कैलाश में अरविंद केजरीवाल की पदयात्रा के दौरान एक व्यक्ति ने उन पर पानी या किसी तरल पदार्थ फेंका। पुलिस के अनुसार, आरोपी अशोक झा नामक व्यक्ति दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) में बस मार्शल है। पदयात्रा के दौरान केजरीवाल समर्थकों से हाथ मिलाते समय अशोक ने तरल फेंका, लेकिन पुलिस ने तुरंत उसे पकड़ लिया।

दिल्ली पुलिस का कहना है कि आम आदमी पार्टी इस पदयात्रा के लिए अनुमति नहीं ली थी। यह यात्रा सावित्री नगर से शुरू होकर मेघना मोटर्स तक चली।

आप का दावा: भाजपा का षड्यंत्र

दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने इस घटना को जानलेवा हमला करार दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने यह हमला करवाया है क्योंकि दिल्ली में अपनी तीसरी हार से घबराई हुई है। भारद्वाज ने कहा, “भाजपा के सदस्य ने अरविंद केजरीवाल को जलाने की कोशिश की। यह पहली बार नहीं है, भाजपा पहले भी ऐसी साजिशें कर चुकी है।”

उन्होंने केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब पूर्व मुख्यमंत्री की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की जा सकती, तो आम जनता की सुरक्षा की क्या स्थिति होगी?

राजनीतिक बयानबाजी चरम पर
यह घटना एक बार फिर दिल्ली की राजनीति में गर्माहट ले आई है। अरविंद केजरीवाल पर हुए इस हमले को लेकर जहां उनकी पार्टी भाजपा पर हमले बोल रही है, वहीं विपक्ष इसे सियासी चाल मान रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *