अनुराग यादव की हत्या पर न्याय की मांग,अनशन जारी
लखनऊ। अनुराग यादव की हत्या पर न्याय की मांग,अनशन जारीजौनपुर के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरुद्दीनपुर गांव में 30 अक्टूबर को जमीन विवाद के चलते ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव की हत्या हो गई थी। घटना के बाद उनके परिवार को अभी तक न्याय नहीं मिला है, जिसे लेकर समाजसेवी जज सिंह अन्ना कलेक्ट्रेट परिसर में आमरण अनशन पर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि खेल मंत्री क्या कर रहे हैं जब उनके अपने जिले में खिलाड़ियों की सुरक्षा नहीं हो रही।
अनुराग के परिवार को न्याय दिलाने के लिए जज सिंह अन्ना पिछले छह दिनों से अनशन पर हैं। उन्होंने प्रशासन से अनुराग के परिवार को 25 लाख रुपये की मुआवजा राशि देने और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की है। साथ ही उन्होंने एसडीएम पवन कुमार को हटाने की भी मांग की है, क्योंकि हत्या के 14 दिन बाद भी परिवार को कोई सहायता नहीं मिली। पूर्वांचल किसान संगठन के अध्यक्ष अजीत सिंह और उनके समर्थक भी शनिवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे और “खेल मंत्री इस्तीफा दो” के नारे लगाए।
जज सिंह अन्ना ने इस मामले में राजस्व विभाग की लापरवाही भी बताई और एसडीएम का ट्रांसफर करने की मांग की। उन्होंने यह भी कहा कि खेल मंत्री गिरीश यादव को अनशन स्थल पर बुलाया जाए। इस दौरान किसान नेता जय प्रकाश राम, रामेश्वर सिंह, राज बहादुर यादव और बंशराज निषाद भी जज सिंह अन्ना के साथ थे।