वाराणसी। सिगरा पुलिस ने टप्पेबाजी कर गाड़ी से 10 लाख रुपये से भरा बैग उड़ाने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से कुल 10,01,960 रुपये नगद बरामद किए हैं।
जानिए कैसे हुई वारदात :-
शिकायतकर्ता के अनुसार, 19 फरवरी 2025 की सुबह 8:30 बजे वह अपने चालक और गनर के साथ जवाहर नगर मार्केट से निकला था। रोडवेज बस स्टैंड के पास जब वह चाय पीने के लिए गाड़ी से उतरा, तो एक अज्ञात महिला ने उसके चालक से कहा कि गाड़ी के नीचे पैसे गिरे हैं। जैसे ही चालक गाड़ी का लॉक खोलने लगा, दो अन्य आरोपियों ने पीछे से बैग निकाल लिया, जिसमें करीब **10 लाख रुपये, आधार कार्ड, पहचान पत्र और अन्य जरूरी दस्तावेज थे। घटना के बाद पीड़ित ने सिगरा थाना पुलिस को सूचना दी, जिसके आधार पर जांच शुरू की गई।
गिरफ्तारी और बरामदगी :-
20 फरवरी 2025 को सिगरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रेलवे स्टेशन कैंट के पास मालगोदाम से चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी :-
- कार्तिक शेट्टी (35 वर्ष) – निवासी हुगली, पश्चिम बंगाल
- दिलीप मोदलियार (55 वर्ष) – निवासी हुगली, पश्चिम बंगाल
- दो महिलाएं (नाम गोपनीय)

बरामदगी :-
- कार्तिक शेट्टी – ₹5,14,000
- दिलीप मोदलियार – ₹2,65,000
- अभियुक्त-1 – ₹1,30,000
- अभियुक्त-2 – ₹92,960
इस ऑपरेशन को पुलिस आयुक्त के निर्देश पर सिगरा पुलिस ने सफलतापूर्वक अंजाम दिया । टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार मिश्र, उपनिरीक्षक शिवम, सुधीर कुमार अग्रहरि, महिला उपनिरीक्षक काजोल समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।