Champions Trophy 2025 : भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर खिताब जीत लिया। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 252 रनों का लक्ष्य 49 ओवर में पूरा कर लिया।
रोहित शर्मा के नेतृत्व में दूसरी ICC ट्रॉफी
रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान 9 महीने के भीतर दूसरी ICC ट्रॉफी अपने नाम की। इससे पहले उन्होंने 29 जून 2024 को टीम इंडिया को टी-20 वर्ल्ड कप जिताया था।

रोहित की कप्तानी पारी और अन्य बल्लेबाजों का योगदान
रोहित शर्मा ने लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तानी पारी खेली और 76 रन बनाए। उनके अलावा श्रेयस अय्यर ने 48 रन, केएल राहुल ने नाबाद 34 रन और अक्षर पटेल ने 29 रन बनाकर जीत में अहम भूमिका निभाई।

कुलदीप यादव की घातक गेंदबाजी
गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने लगातार दो ओवरों में दो अहम विकेट झटके, जिससे मैच भारत के पक्ष में चला गया। कुलदीप ने न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र और केन विलियम्सन को पवेलियन भेजकर टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा 63 रन डेरिल मिचेल ने बनाए।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत:
- रोहित शर्मा (कप्तान)
- शुभमन गिल
- विराट कोहली
- श्रेयस अय्यर
- केएल राहुल
- हार्दिक पंड्या
- अक्षर पटेल
- रवींद्र जडेजा
- कुलदीप यादव
- मोहम्मद शमी
- वरुण चक्रवर्ती
न्यूजीलैंड:
- मिचेल सैंटनर (कप्तान)
- विल यंग
- रचिन रवींद्र
- केन विलियम्सन
- डेरिल मिचेल
- टॉम लैथम (विकेटकीपर)
- ग्लेन फिलिप्स
- माइकल ब्रेसवेल
- नाथन स्मिथ
- काइल जैमीसन
- विलियम ओरूर्क