Tech Park: वाराणसी में 25 एकड़ में टेक्नोलॉजी पार्क और स्टेडियम के पास मल्टी लेवल पार्किंग की तैयारी

वाराणसी I प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में विकास की नई बयार बहने वाली है। जिला प्रशासन और विकास प्राधिकरण को दो बड़े प्रोजेक्ट्स – टेक्नोलॉजी पार्क (Tech Park) और गंजारी में BCCI के क्रिकेट स्टेडियम के समीप मल्टी लेवल पार्किंग के लिए जमीन की तलाश है।

25 एकड़ में बनेगा टेक्नोलॉजी पार्क
सूक्ष्म, लघु एवं उद्यम मंत्रालय ने वाराणसी में टेक्नोलॉजी पार्क (Tech Park) के लिए 25 एकड़ जमीन की मांग की है। उप जिलाधिकारी बिपिन कुमार ने बताया कि वाराणसी-लखनऊ हाइवे और अन्य प्रमुख मार्गों पर जमीन की खोज जारी है। यह पार्क स्टार्टअप और टेक कंपनियों के लिए अनुकूल माहौल तैयार करेगा, जिससे कंपनियां आसानी से स्थापित हो सकेंगी। इससे नौकरियों का सृजन होगा और स्थानीय युवाओं को कौशल विकास का अवसर मिलेगा। युवाओं को नौकरी के लिए शहर छोड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

गंजारी क्रिकेट स्टेडियम के पास मल्टी लेवल पार्किंग
गंजारी में निर्माणाधीन BCCI के क्रिकेट स्टेडियम के समीप मल्टी लेवल पार्किंग और Tech Park बिल्डिंग बनाई जाएगी। रिंग रोड पर स्थित इस स्टेडियम के लिए ट्रैफिक और पार्किंग की समस्या से निपटने के लिए वैकल्पिक मार्ग और कार्ययोजना पर काम शुरू हो गया है। DM सत्येंद्र कुमार के निर्देश पर VDA उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने ADM प्रोटोकॉल, ACP ट्रैफिक, SDM राजातालाब और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। पार्किंग के लिए जमीन तलाशने का जिम्मा SDM को और वैकल्पिक मार्ग तैयार करने की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग को सौंपी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *