कम कीमत में दमदार गेमिंग स्मार्टफोन, भारत में लॉन्च हुआ Tecno Pova 7 और Pova 7 Pro

Tecno Pova 7 Launch : भारत में गेमिंग फोन की मांग को देखते हुए Tecno ने अपने दो नए स्मार्टफोन– Pova 7 और Pova 7 Pro– लॉन्च कर दिए हैं। ये दोनों डिवाइस बजट रेंज में आते हैं, लेकिन फीचर्स प्रीमियम हैं। खास बात यह है कि इन फोनों में वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है, जो आमतौर पर इस कीमत के फोनों में नहीं मिलता।

फोन का लुक देखने में iPhone और Nothing फोन से प्रेरित लगता है। इन दोनों फोनों के बैक पैनल पर खास डुअल कैमरा डिजाइन दिया गया है, जो इन्हें अलग पहचान देता है।

Tecno Pova 7 : कीमत और वेरिएंट्स:

Tecno Pova 7 की शुरुआती कीमत ₹14,999 है, जबकि Pova 7 Pro की शुरुआती कीमत ₹18,999 रखी गई है। दोनों फोन दो स्टोरेज ऑप्शन – 8GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB – में मिलते हैं। पहली सेल 10 जुलाई को दोपहर 12 बजे Flipkart पर होगी, जिसमें खरीदारों को ₹2,000 तक की छूट मिलेगी। ऐसे में फोन की प्रभावी शुरुआती कीमत ₹12,999 हो जाती है।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन:

Pova 7 और Pova 7 Pro में 6.78 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है जो 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। फोन में MediaTek Dimensity 7300 Ultimate प्रोसेसर दिया गया है जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए शानदार है। दोनों फोन में 6000mAh की बैटरी है, जिसमें 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है, जबकि प्रो मॉडल 30W वायरलेस चार्जिंग के साथ आता है।

Ad 1

कैमरा की बात करें तो Pova 7 में 50MP और Pova 7 Pro में 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। साथ ही दोनों में 8MP सेकेंडरी कैमरा और 13MP फ्रंट कैमरा मिलता है।

कलर ऑप्शन:

Pova 7 तीन रंगों – मैजिक सिल्वर, ओएसिस ग्रीन और ग्रीन ब्लैक – में मिलेगा। जबकि Pova 7 Pro डायनामिक ग्रे, नियोन स्यान और गीक ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *