Telangana Tunnel Rescue: तेलंगाना के श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (एसएलबीसी) में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन (Telangana Tunnel Rescue) के दौरान रविवार (9 मार्च, 2025) को एक शव बरामद किया गया। यह वही कैनाल है, जिसका एक हिस्सा 22 फरवरी को ध्वस्त हो गया था, जिससे आठ लोग लापता हो गए थे। रेस्क्यू टीम को मशीन के भीतर एक शव फंसा हुआ दिखाई दिया, जिसमें केवल हाथ स्पष्ट रूप से नजर आ रहा था। अधिकारियों के अनुसार, टीम शव को सुरक्षित निकालने के लिए मशीन को काटने का प्रयास कर रही है।
Telangana Tunnel Rescue : कैडेवर डॉग से मिल रहे संकेत
रेस्क्यू ऑपरेशन के 17वें दिन विशेष खोजी कुत्तों (कैडेवर डॉग) की तैनाती की गई। राज्य के सिंचाई मंत्री उत्तम कुमार रेड्डी ने बताया कि खोजी कुत्तों ने उन स्थानों की पहचान की है, जहां तीन और लोगों के फंसे होने की संभावना जताई जा रही है। इस सुरंग (Telangana Tunnel Rescue) में इंजीनियर और मजदूर सहित कुल आठ लोग लापता हैं।
तेलंगाना के नागरकुरनूल में श्रीशैलम सुरंग हादसा: 8 मजदूर फंसे, बचाव कार्य जारी
सरकार ने दिया सहायता का आश्वासन
सिंचाई मंत्री उत्तम कुमार रेड्डी ने भरोसा दिलाया कि सरकार राहत और बचाव कार्य में पूरा सहयोग देगी। उन्होंने मौके पर जाकर जल निकासी और गाद (सिल्ट) हटाने के कार्यों का भी निरीक्षण किया। मंत्री ने कहा कि 11 मार्च को स्थिति की समीक्षा के बाद आगे की जानकारी साझा की जाएगी।
रेस्क्यू ऑपरेशन में रोबोट की मदद ली जाएगी
शनिवार को मंत्री रेड्डी ने ऐलान किया कि रेस्क्यू ऑपरेशन (Telangana Tunnel Rescue) को तेज करने के लिए रोबोटिक तकनीक का उपयोग किया जाएगा। उन्होंने इस हादसे को राष्ट्रीय आपदा करार देते हुए कहा कि राहत अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए उन्नत वैश्विक तकनीकों की सहायता ली जा रही है।
Srisailam Tunnel Accident: 8 मजदूर 13 दिन से फंसे, बचाव अभियान जारी
टनल में रोबोट भेजने की तैयारी
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि 14 किलोमीटर लंबी सुरंग के अंतिम 70 मीटर हिस्से में, जहां यह हादसा हुआ, वहां रोबोट भेजे जाएंगे। इस संबंध में विशेषज्ञों से चर्चा की जा रही है और मंगलवार से राहत अभियान को नए सिरे से तेज किया जाएगा।
राष्ट्रीय स्तर पर बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन
लगातार दो हफ्तों से राष्ट्रीय स्तर की 11 रेस्क्यू टीमें राहत कार्य में जुटी हैं। 22 फरवरी से सुरंग में फंसे आठ लोगों को बाहर निकालने के लिए सरकार वैश्विक स्तर के टनल निर्माण और बचाव विशेषज्ञों की मदद ले रही है। सरकार इस ऑपरेशन को हर संभव संसाधनों के साथ सफल बनाने का प्रयास कर रही है।