उत्तर प्रदेश में सर्दी और घने कोहरे ने जनजीवन को बुरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार, दो वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक साथ सक्रिय होने से देश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, 6 जनवरी को पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती है। आईएमडी ने पूर्वी यूपी के जिलों में 7 जनवरी से अगले तीन दिनों तक जबरदस्त कोहरा और कड़ाके की ठंड पड़ने की चेतावनी दी है।
बारिश और तापमान का हाल
मौसम विभाग का कहना है कि अगले 48 से 72 घंटों के दौरान यूपी के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। शनिवार को आगरा में न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसी तरह, अलीगढ़ में 6.6, अयोध्या में 5.0, आजमगढ़ में 6.9, बहराइच में 7.8, और बलिया व बाराबंकी में 7.0 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया। कुल मिलाकर 20 जिलों में तापमान में भारी गिरावट देखी गई।
6 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम
कहां रहेगा घना कोहरा?
आईएमडी ने यूपी के 40 जिलों में घने कोहरे और कड़ाके की ठंड का अलर्ट जारी किया है। इनमें गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, अयोध्या, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, बस्ती, प्रयागराज, फतेहपुर, बांदा, मिर्जापुर, देवरिया, गोरखपुर, चित्रकूट, कौशांबी, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, जालौन, महोबा, और हमीरपुर जैसे जिले शामिल हैं। इन जिलों में घने कोहरे के कारण दृश्यता में कमी और ठंड के कारण जनजीवन पर व्यापक असर पड़ सकता है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और जरूरी एहतियात बरतने की सलाह दी है।