नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के गांदेरबल जिले के सोनमर्ग के गगनगीर इलाके में स्थित जेड-मोड सुरंग के कैंपसाइट के पास गोलीबारी की घटना हुई है। इस संदिग्ध आतंकवादी हमले में तीन सुरक्षा गार्डों की मौत हो गई है, जबकि दो से तीन अन्य के घायल होने की आशंका है। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है। मृतक तीनों गार्ड गैर-स्थानीय मजदूर बताए जा रहे हैं।
यह हमला जम्मू कश्मीर में चुनाव संपन्न होने के बाद गोलीबारी की दूसरी बड़ी घटना है। इससे पहले, बारामूला के उरी सेक्टर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों की घुसपैठ को नाकाम कर एक आतंकवादी को ढेर कर दिया था।