वाराणसी। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार बुधवार को वाराणसी के राजातालाब क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह हादसा बीरभानपुर स्थित हनुमान मंदिर के सामने हुआ, जब कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी बस में पीछे से जा घुसी।
दुर्घटना में 2 की मौत 3 घायल
हादसे में कार सवार सभी पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें से दो की मौत हो गई है। स्थानीय लोगों ने तेज आवाज सुनकर तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया।
बिहार के बेगूसराय के रहने वाले हैं सभी घायल
पुलिस के अनुसार, सभी घायल श्रद्धालु बिहार के बेगूसराय जिले के निवासी हैं। वे महाकुंभ स्नान कर अपने घर लौट रहे थे, जब यह हादसा हो गया।