Varanasi Ropeway : रोपवे प्रोजेक्ट (Varanasi Ropeway) का कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है और जुलाई में सावन शुरू होने से पहले इसका निर्माण कार्य पूरा करने की योजना है। इससे सावन में काशी आने वाले श्रद्धालु (Varanasi Ropeway) की सवारी का लाभ उठा सकेंगे। सभी स्टेशनों का काम लगभग पूरा हो चुका है और गोदौलिया पर इस सप्ताह के अंत तक निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
Varanasi Ropeway : 70 प्रतिशत कार्य पूरा, जल्द होगा अंतिम चरण का काम
अब तक रोपवे परियोजना का करीब 70% कार्य पूरा हो चुका है। गोदौलिया में आवश्यक जांच प्रक्रिया पूरी कर ली गई है, और इस सप्ताह के अंत तक वहां पिलर लगाने का काम आरंभ कर दिया जाएगा। एक बार काम शुरू होने के बाद दो से तीन महीनों के भीतर निर्माण कार्य पूरा होने की उम्मीद है। इसके साथ ही गिरजाघर तक पिलर और केबल लगाने का कार्य अगले डेढ़ महीने में पूरा किया जाएगा।

जून तक ट्रायल, सावन में भक्तों को सुविधा
रोपवे का निर्माण कार्य जून तक पूरा कर इसका परीक्षण (ट्रायल) भी संपन्न कर लिया जाएगा। कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने कहा कि प्रोजेक्ट को सावन से पहले पूरा कर लिया जाएगा और श्रावण मास में ही इसे शुरू करने की योजना है। उन्होंने बताया कि गोदौलिया में निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होगा। वहां के भूखंड के एक हिस्से पर स्टे है, जबकि शेष भूमि पर निर्माण कार्य किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट में इस संबंध में जवाब भी दाखिल किया जा चुका है।