Site icon Benaras Global Times

गोदौलिया की भीड़-भाड़ में गुम हुई बच्ची, पुलिस ने कुछ ही देर में खोजकर मां से मिलाया

गोदौलिया की भीड़-भाड़ में गुम हुई बच्ची, पुलिस ने कुछ ही देर में खोजकर मां से मिलाया गोदौलिया की भीड़-भाड़ में गुम हुई बच्ची, पुलिस ने कुछ ही देर में खोजकर मां से मिलाया

वाराणसी। मुंबई से वाराणसी घूमने आई आशा पाटिल की छोटी बच्ची अक्षरा रविवार को गोदौलिया के पास भीड़भाड़ में गुम हो गई। बच्ची के अचानक लापता होने से उसकी मां का रो-रोकर बुरा हाल था।

घटना की सूचना मिलते ही मदनपुरा चौकी प्रभारी अजितेश चौधरी और उप निरीक्षक इमरान अंसारी ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। टीम ने त्वरित जांच और आसपास के क्षेत्र में खोजबीन करते हुए बच्ची को कुछ ही देर में सुरक्षित ढूंढ निकाला। इसके बाद अक्षरा को उसकी मां के सुपुर्द कर दिया गया।

बच्ची को पाकर भावुक मां आशा पाटिल ने वाराणसी पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “पुलिस ने जिस तत्परता और संवेदनशीलता से मेरी बेटी को खोजा, उसके लिए मैं दिल से धन्यवाद देती हूं।”

पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी की इस त्वरित कार्रवाई की स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने भी सराहना की।

Exit mobile version