वाराणसी। लंका क्षेत्र में एक बार फिर बंद मकान में चोरों ने धावा बोल दिया। चोरों ने महज ढाई घंटे में मकान खंगालकर नकदी और आभूषण सहित लगभग 40 लाख रुपये का सामान पार कर दिया। घटना उस समय हुई जब अश्वनी कुमार राय अपने बहन के तिलक और सगाई समारोह में शामिल होने के लिए घर बंद करके गए थे।
अश्वनी कुमार, जो मीनाक्षीपुरम (नारायणपुर) डाफी के निवासी हैं, को रात करीब 11 बजे घर लौटने पर इस वारदात की जानकारी मिली। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। लंका पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए चोरों की पहचान में जुटी है।
शादी समारोह में गए परिवार को नहीं था अंदेशा
मिली जानकारी के अनुसार, अश्वनी की बहन का तिलक और सगाई का कार्यक्रम 16 नवंबर को आयोजित किया गया था। रात 8:30 बजे अश्वनी ने मकान बंद कर कार्यक्रम स्थल की ओर रुख किया। लेकिन जब वे रात करीब 11 बजे घर लौटे, तो देखा कि मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाने पर उन्हें कमरे का लॉक टूटा मिला और 13 लाख रुपये नकद के साथ-साथ सोने-चांदी के आभूषण चोरी हो चुके थे। चोरी गए आभूषणों में 11 अंगूठियां, 6 कान के टॉप्स, दो मंगलसूत्र, दो चेन, एक हार सेट, दो कंगन, चार चूड़ियां, चांदी की पायल और बर्तन शामिल हैं। चोरी हुए सामान की कुल कीमत लगभग 39-40 लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस गश्त पर उठे सवाल
चोरी की इस घटना ने पुलिस की गश्त व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। महज दो घंटे के अंदर चोरों ने मकान खंगालकर पूरी घटना को अंजाम दिया। सूचना मिलते ही डायल 112 पर पुलिस टीम पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
पीड़ित परिवार शादी की तैयारियों में व्यस्त था, लेकिन इस घटना के बाद उनकी चिंता बढ़ गई है। इलाके के लोगों का कहना है कि कॉलोनी में पहले भी चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर चोरों की तलाश में जुटी है।