वाराणसी। कोटवा उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाले फुलवरिया और महेशपुर फीडर की बिजली आपूर्ति रविवार को पांच घंटे के लिए बाधित रहेगी। यह कटौती बिजली उपकरणों के मरम्मत कार्य के कारण की जा रही है।
लोहता उपकेंद्र के एसडीओ रवि आनंद ने जानकारी दी कि सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक दोनों फीडरों से जुड़े क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। इस दौरान मरम्मत कार्य के तहत लाइन मेंटेनेंस, ट्रांसफार्मर चेकिंग और अन्य सुधार कार्य किए जाएंगे, जिससे भविष्य में उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली आपूर्ति मिल सके।
बिजली विभाग ने फुलवरिया और महेशपुर क्षेत्र के निवासियों से इस दौरान जरूरी कार्य पहले ही निपटाने की अपील की है, ताकि उन्हें असुविधा न हो। मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद निर्धारित समय पर बिजली बहाल कर दी जाएगी।