Power Cut In Varanasi: मरम्मत और अन्य कार्यों के कारण बुधवार को शहर के चार उपकेंद्रों से बिजली आपूर्ति प्रभावित (Power Cut) रहेगी। दौलत उपकेंद्र के अकथा और भक्ति नगर फीडर तथा चौकाघाट उपकेंद्र के ढेलवरिया फीडर से सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
वहीं, रानीपुर उपकेंद्र और करौंदी उपकेंद्र से सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली आपूर्ति (Power Cut) बाधित रहेगी।
बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है और आवश्यक कार्य पहले ही निपटाने की सलाह दी है। मरम्मत कार्यों के पूरा होने के बाद आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। उपभोक्ताओं से आग्रह किया गया है कि वे किसी भी आपात स्थिति में विद्युत विभाग के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें।