वाराणसी। शिवपुर थाना क्षेत्र के खुशहाल नगर कॉलोनी स्थित सौरभ सिंह के बंद मकान को चोरों ने अपना निशाना बना लिया। चोरों ने घर के सामने बनी बाउंड्री वॉल को फाड़कर अंदर प्रवेश किया और तीन कमरों में लगे ताले तोड़कर दो आलमारियों को खोलकर उसमें रखे आभूषण चोरी कर लिए।
जानकारी के अनुसार, सौरभ सिंह अपनी माता का इलाज कराने के लिए 5 दिसंबर को दिल्ली गए थे। शनिवार की सुबह जब वह घर वापस लौटे और मेन गेट का ताला खोला, तो उन्होंने देखा कि तीनों कमरों के ताले टूटे हुए थे और घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। जांच करने पर पता चला कि चोरों ने दो कमरों में रखी आलमारियों के ताले तोड़े थे और उनमें रखा लगभग पांच लाख रुपये मूल्य का सामान चुरा लिया था, जिसमें दो सोने की चेन, एक सोने की रिंग, एक सोने का मांगटीका, कान के सोने के टप्स और 12 चांदी के सिक्के शामिल थे।
घटना की जानकारी पीड़ित ने डायल 112 को दी, जिसके बाद डायल 112 और शिवपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। पीड़ित ने लिखित शिकायत शिवपुर पुलिस को दे दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।