वाराणसी I काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण की तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर विशेष धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं। इस सिलसिले में गुरुवार को मंदिर परिसर में महारुद्र पाठ का आयोजन हुआ। इस दौरान पुरोहित, अर्चक और बटुकों ने मिलकर इस महामंत्र का जाप किया।
श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण को तीन साल पूरे होने पर मंदिर परिसर में 10 नवंबर से विशेष धार्मिक आयोजन शुरू हुए थे, जो अब 13 दिसंबर तक जारी रहेंगे। इस मौके पर मंदिर न्यास के अर्चक पं. ओम प्रकाश मिश्र ने मुख्य पुरोहित के रूप में पूजा संपन्न कराई।
महारुद्र पाठ के इस आयोजन में 32 बटुक और अर्चक ने पौरोहित्य का कार्य किया। यजमान के रूप में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण और विशेष कार्याधिकारी उमेश कुमार सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने समस्त सनातन समाज के सर्व कल्याण की कामना की। शुक्रवार को मंदिर के ऐतिहासिक और दिव्य लोकार्पण के तीन वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भव्य आयोजन किए जाएंगे।