वाराणसी। प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र की एक दिव्यांग युवती से सारनाथ में तीन युवकों द्वारा अभद्रता और दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला सामने आई है। घटना के दौरान युवती के मुंह पर कपड़ा बांधकर आरोपी उसे सुनसान जगह ले गए और उससे जोर जबरदस्ती करने लगे।
तीन आरोपियों पर मुकदमा दर्ज
इस मामले में सारनाथ थाने में बरईपुर के गोलू और घुरहूपुर के किशन व राजू के खिलाफ छेड़खानी और दुष्कर्म के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने गोलू को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य दो आरोपियों की तलाश जारी है।
युवती के मामा ने पुलिस को तहरीर दी है, जिसमें बताया है कि वह अपने परिवार और भांजी के साथ शुक्रवार को रिश्तेदारी में शादी समारोह में शामिल होने सारनाथ आए थे। शादी के दौरान गोलू, किशन और राजू ने युवती के मुंह पर कपड़ा बांधकर उसे वन विभाग के लॉन में एकांत स्थान पर ले जाकर अभद्रता की और दुष्कर्म करने की कोशिश की। युवती ने शोर मचाने की कोशिश की, लेकिन डीजे की तेज आवाज के कारण कोई उसे सुन नहीं सका।
सारनाथ थाने के एसीपी डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि युवती फिलहाल अपने परिजनों के साथ प्रयागराज लौट चुकी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और युवती को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है। उसके बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।