नई दिल्ली। तिरुपति के इस्कॉन मंदिर को रविवार, को ईमेल के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मंदिर प्रबंधन ने इस धमकी की जानकारी पुलिस को दी, जिसमें बताया गया कि ईमेल भेजने वाले ने ISIS के आतंकवादियों द्वारा मंदिर पर हमले की धमकी दी है।
सूचना मिलते ही तिरुपति पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और मंदिर परिसर की व्यापक तलाशी ली। विस्फोटक पदार्थों की जांच के लिए बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड भी बुलाए गए, लेकिन परिसर से कोई भी संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक नहीं मिला।
तीन दिनों में चौथी धमकी
सर्कल इंस्पेक्टर श्रीनिवासुलु के अनुसार, धमकी देने वालों का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस को संदेह है कि यह ईमेल एक फर्जी धमकी हो सकती है। पिछले तीन दिनों में तिरुपति मंदिर को मिली यह चौथी धमकी है, जिसमें सभी ईमेल के माध्यम से बम धमकी दी गई है।
शनिवार को होटलों में भी मिली थी बम की धमकी
इससे पहले शनिवार को तिरुपति के दो होटलों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जो बाद में फर्जी निकली। इसके अलावा, शहर के अन्य तीन होटलों को भी धमकी भरे ईमेल मिले थे। लगातार मिल रही इन धमकियों से शहर के लोग दहशत में हैं।
सर्कल इंस्पेक्टर श्रीनिवासुलु ने बताया कि धमकी देने वालों की पहचान करने के प्रयास जारी हैं, और इस तरह की ईमेल धमकियों को फर्जी माना जा रहा है।