वाराणसी। विद्युत तार शिफ्टिंग कार्य के कारण 25 जनवरी को शहर के दो फीडरों से बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। उदयपुर उपकेंद्र के सोएपुर फीडर और पांडेयपुर उपकेंद्र के लालपुर फीडर से सुबह 11:30 बजे से शाम 3:30 बजे तक विद्युत आपूर्ति नहीं होगी। इस दौरान संबंधित क्षेत्रों में रहने वाले उपभोक्ताओं को चार घंटे बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा।
इसकी जानकारी देते हुए एक्सईएन वीरेंद्र सिंह ने बताया कि तार शिफ्टिंग का काम क्षेत्रीय विकास के तहत किया जा रहा है। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे निर्धारित समय के दौरान विद्युत आपूर्ति बाधित होने की स्थिति में सहयोग करें। संबंधित विभाग ने कहा है कि कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास किया जाएगा ताकि उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
गौरतलब है कि शहर में विकास कार्यों के तहत बिजली की व्यवस्था को सुधारने के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं। इससे पहले भी इसी प्रकार के कार्यों के चलते कुछ क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित की गई थी।