वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में शनिवार को आयोजित दो दिवसीय उपाधि वितरण समारोह के दूसरे दिन 44 पाठ्यक्रमों के टॉप टेन (वरीयता क्रम में दो से 10वें स्थान तक) विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की गईं। गांधी अध्ययन पीठ सभागार में हुए इस आयोजन के मुख्य अतिथि नैक के पूर्व निदेशक प्रो. ए.एन. राय थे।
प्रो. राय ने इस अनूठी पहल के लिए काशी विद्यापीठ की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्रों का आत्मविश्वास और उत्साह बढ़ता है। उन्होंने बताया कि टॉप टेन सूची में छात्राओं की संख्या का अधिक होना देश के उज्ज्वल भविष्य की ओर संकेत करता है। छात्रों को अपनी क्षमता बढ़ाने, स्किल डेवलपमेंट पर ध्यान देने और महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री व भगवान दास जैसी महान हस्तियों से प्रेरणा लेने की सलाह दी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी ने छात्रों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि छात्रों की शिक्षा उनके आचरण में भी दिखाई देनी चाहिए। उन्होंने बताया कि छात्रों की मेहनत को प्रोत्साहित करने और उनका उत्साह बढ़ाने के उद्देश्य से दो दिवसीय समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में कुल 545 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की गईं, जिनमें टॉप टेन में लगभग 90 प्रतिशत छात्राएं शामिल रहीं।

समारोह में विश्वविद्यालय के सभी संकायाध्यक्षगण, निदेशकगण, विभागाध्यक्षगण, शिक्षकगण और कर्मचारीगण भी उपस्थित थे। कार्यक्रम ने छात्रों और विश्वविद्यालय समुदाय में उत्साह और प्रेरणा का माहौल बनाया। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. सुनीता पाण्डेय, वित्त अधिकारी संतोष शर्मा, कुलानुशासक प्रो. के.के. सिंह, परीक्षा नियंत्रक दीप्ति मिश्रा और अन्य प्रमुख अधिकारी एवं शिक्षक उपस्थित रहे।