पीलीभीत। टनकपुर हाईवे पर न्यूरिया कस्बे में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें वलीमा समारोह से लौट रहे लोगों की कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस भीषण दुर्घटना में दुल्हन के पिता समेत छह लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में पांच खटीमा, उत्तराखंड और एक अमरिया, पीलीभीत का निवासी है।
शादी के जश्न में मातम
उत्तराखंड के खटीमा के जमोर निवासी मंजूर अहमद (65) की बेटी हुसना का निकाह बुधवार को पीलीभीत के चंदोई गांव निवासी अनवर से हुआ था। गुरुवार को वलीमा समारोह संपन्न होने के बाद दुल्हन को विदा कर मायके पक्ष के लोग तीन कारों में सवार होकर घर लौट रहे थे।
कार के परखच्चे उड़े
रात करीब 10:30 बजे न्यूरिया क्षेत्र में ओवरटेक के दौरान एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने जेसीबी और कटर की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला।
इस हादसे में दुल्हन के पिता मंजूर अहमद के अलावा शरीफ अहमद (50), मुन्नी (65), राकिब (10), चालक अकरम (35) और बहाबुद्दीन (60) की मौत हो गई।
घायलों की स्थिति नाजुक
हादसे में आठ वर्षीय गुलाम अहमद, रईस अहमद, अमजदी बेगम और जाफरी बेगम घायल हो गए। इनमें गुलाम और रईस अहमद की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर एसपी अविनाश पांडेय और अन्य अधिकारी अस्पताल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।