Train Tatkal Ticket Booking : 1 जुलाई से बदल जाएंगे तत्काल टिकट बुकिंग के नियम, जानें क्या होंगे नए बदलाव

Train Tatkal Ticket Booking : अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं और अक्सर तत्काल टिकट बुक (Train Tatkal Ticket Booking) करते हैं, तो आपके लिए जरूरी खबर है। भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव किया है, जो 1 जुलाई 2025 से लागू होंगे। इन नए नियमों का सीधा असर यात्रियों और टिकट एजेंटों पर पड़ेगा। रेलवे का उद्देश्य इन बदलावों के जरिए टिकट बुकिंग को अधिक पारदर्शी और यात्रियों के लिए आसान बनाना है।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

Train Tatkal Ticket Booking : क्या हैं नए नियम?

1. आधार OTP अनिवार्य

अब तत्काल टिकट बुकिंग के लिए IRCTC साइट या ऐप पर आधार कार्ड से OTP वेरिफिकेशन जरूरी होगा। यानी बिना आधार आधारित प्रमाणीकरण के टिकट नहीं बुक किया जा सकेगा। इससे फर्जी बुकिंग और बिचौलियों पर रोक लगाने में मदद मिलेगी।


2. CRS काउंटर और एजेंट बुकिंग में बदलाव

अब अगर कोई यात्री रेलवे के CRS काउंटर या अधिकृत एजेंट के जरिए टिकट बुक करता है, तो उसे भी OTP वेरिफिकेशन से गुजरना होगा। OTP ग्राहक के मोबाइल पर आएगा, जिसे सत्यापित करने के बाद ही टिकट जारी किया जाएगा।


3. एजेंट्स के लिए नई समय-सीमा तय

रेलवे ने टिकट एजेंटों की बुकिंग टाइमिंग को लेकर भी कड़ाई की है:

  • AC क्लास के टिकट:
    • आम यात्रियों के लिए बुकिंग: सुबह 10:00 बजे
    • एजेंट बुकिंग की अनुमति: सुबह 10:30 बजे से
  • नॉन-AC क्लास के टिकट:
    • आम यात्रियों के लिए बुकिंग: सुबह 11:00 बजे
    • एजेंट बुकिंग की अनुमति: 11:30 बजे से

यानी एजेंट्स को अब आम यात्रियों से 30 मिनट बाद ही बुकिंग करने की इजाजत होगी, जिससे आम लोगों को टिकट मिलने की संभावना ज्यादा होगी।

Ad 1


इन बदलावों से क्या होगा फायदा?

  • आम यात्रियों को फटाफट टिकट बुक करने में बढ़त मिलेगी
  • एजेंट बुकिंग पर काबू पाया जा सकेगा
  • फर्जी आईडी से टिकट बुक करने वालों पर लगाम लगेगी
  • बुकिंग प्रक्रिया होगी पारदर्शी और सुरक्षित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *