वाराणसी। अपरिहार्य कारणों से चौरीचौरा एक्सप्रेस और लिच्छवी एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया गया है। साथ ही, सात ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं, जो अब प्रयागराज की ओर नहीं जाएंगी। 16 और 17 फरवरी को लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस बदले हुए मार्ग इटारसी-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी)-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-बाराबंकी-गोरखपुर के रास्ते चलेगी। इसी तरह, 17 और 18 फरवरी को गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस बदले हुए मार्ग गोरखपुर-बाराबंकी-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-कानपुर सेंट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी)-बीना के रास्ते जाएगी।
लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बलिया एक्सप्रेस (16 और 17 फरवरी) बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी)-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-जौनपुर-वाराणसी कैंट के रास्ते जाएगी। वहीं, बलिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस (17 और 18 फरवरी) वाराणसी कैंट-जौनपुर-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी)-बीना के रास्ते चलेगी।
प्रयागराज रामबाग के बजाय बनारस स्टेशन से रवाना हुई विभूति एक्सप्रेस
पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि प्रयागराज रामबाग-हावड़ा एक्सप्रेस रविवार को प्रयागराज रामबाग के बजाय बनारस स्टेशन से चलाई गई।
शहर में पार्किंग फुल, श्रद्धालु सड़क किनारे खड़े कर रहे वाहन
शहर में चार पहिया वाहनों के लिए कई स्थानों पर पार्किंग स्थल बनाए गए हैं, लेकिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण ये जगहें जल्दी भर जा रही हैं। रविवार को भेलूपुर स्थित सीएम एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज की पार्किंग फुल हो जाने के कारण श्रद्धालु सड़क किनारे ही अपने वाहन खड़े करने लगे।