वाराणसी। डीसीपी काशी जोन गौरव वंशवाल ने सोमवार को दो चौकी प्रभारी सहित छह पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया। चौकी प्रभारी काशी विश्वनाथ मंदिर (केवीएम) रहे दरोगा जय प्रकाश सिंह को थाना चौक से सम्बद्ध करते हुए थाना चौक पर तैनात दरोगा उमेश चंद्र विश्वकर्मा को चौकी प्रभारी काशी विश्वनाथ मंदिर (केवीएम) बनाया है।
वहीं, देवनाथपुरा चौकी प्रभारी रहे विशाल विक्रम सिंह ईएल पर लंबी छुट्टी पर चले गए है. उन्हें थाना दशाश्वमेध से अटैच कर दिया गया है।
डीसीपी काशी जोन गौरव वंशवाल ने थाना जैतपुरा पर अटैच रहे दरोगा अंकित कुमार राय को चौकी प्रभारी देवनाथपुरा बनाया गया है। थाना रामनगर में तैनात रहे सिपाही विष्णु प्रताप सिंह को थाना भेलूपुर और थाना रामनगर पर तैनात दरोगा सुनील कुमार चौधरी को थाना भेलूपुर पर तैनाती दी है।