प्रयागराज। भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने महाकुंभ 2025** के मौके पर त्रिवेणी संगम में आस्था की पवित्र डुबकी लगाई। इस दौरान वे अपनी पत्नी और परिवार के साथ प्रयागराज पहुंचे, जहां उन्होंने संगम तट पर स्नान कर पुण्य अर्जित किया।

उपराष्ट्रपति धनखड़ और उनका परिवार हेलिकॉप्टर से त्रिवेणी संगम पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। इसके बाद, वे अरैल घाट से क्रूज पर सवार हो गए, और संगम की सुंदरता का आनंद लिया। नौकायन के दौरान, उपराष्ट्रपति ने साइबेरियन पक्षियों को देखा* और खुश होकर अपने हाथ से उन्हें दाना डाला।

त्रिवेणी संगम में स्नान के बाद, उपराष्ट्रपति धनखड़ ने संगम की महिमा के बारे में सीएम योगी से चर्चा की और वहां के धवल जल, यमुना की श्यामल धारा और अदृश्य सरस्वती के संगम का अनुभव लिया। उन्होंने संगम घाटों पर स्नान कर रहे श्रद्धालुओं का अभिवादन भी किया और “हर-हर महादेव” का उद्घोष किया।
इसके बाद, उन्होंने सरस्वती कूप, अक्षय वट और बड़े हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की। इस दौरान **मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें इन धार्मिक स्थानों के महत्व के बारे में जानकारी दी। उपराष्ट्रपति धनखड़ ने इस अवसर को **जीवन धन्य करने वाला बताया और महाकुंभ 2025 के आयोजन की सराहना की।