महाराष्ट्र I महाराष्ट्र में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, सियासी माहौल गरमाता जा रहा है। सोमवार को यवतमाल जिले में चुनाव प्रचार के दौरान शिवसेना (उद्धव गुट) के प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का बैग चेक किए जाने पर चुनाव अधिकारियों से उनकी तीखी बहस हुई।
उद्धव ठाकरे का हेलिकॉप्टर जब यवतमाल के वानी हेलीपैड पर उतरा, तो चुनाव आयोग के अधिकारियों ने उनकी जांच शुरू की, जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों से सवाल किए। उन्होंने पूछा कि क्या राज्य सरकार के मंत्रियों और अन्य नेताओं के बैग की भी जांच की गई है। ठाकरे ने अधिकारियों से यह भी सवाल किया कि क्या प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और अन्य वरिष्ठ नेताओं के बैग की भी जांच होती है।
उद्धव ठाकरे ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर किया और अधिकारियों से गुस्से में सवाल करते हुए कहा, “आप मेरा बैग खोलें, मैं आपको खोलकर दिखाऊंगा।” इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।