
तेलंगाना I श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (एसएलबीसी) सुरंग में बचाव कार्य जोरों पर है, जहां आठ मजदूर फंस गए हैं। यह घटना डोमलपेंटा के पास हुई, जब सुरंग का एक हिस्सा ढह गया। इस दुर्घटना के बाद राज्य सरकार ने सेना, एनडीआरएफ और नौसेना की सहायता से रेस्क्यू ऑपरेशन तेज कर दिया है।

सरकार ने बचाव अभियान को दी प्राथमिकता
तेलंगाना के मंत्री उत्तम कुमार रेड्डी ने घटनास्थल पर पहुंचकर कहा कि सरकार पूरी ताकत से मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने में जुटी है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा नेता राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से बात कर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।

13 किलोमीटर तक पानी और कीचड़ से भरी है सुरंग
तेलंगाना सरकार के मंत्री जुपल्ली कृष्ण राव ने बताया कि यह हादसा चट्टान खिसकने के कारण हुआ, जिससे सुरंग में पानी और रेत भर गई। उन्होंने कहा, करीब 13 किलोमीटर तक सुरंग में पानी और कीचड़ भरा हुआ है, जिससे राहत अभियान में कठिनाई हो रही है। एनडीआरएफ, सिंचाई विभाग और अन्य एजेंसियां लगातार प्रयास कर रही हैं।
मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी खुद इस ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे हैं। हालांकि, अभी तक अंदर फंसे मजदूरों की स्थिति को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है।