Uddhav Thackeray का बीजेपी पर तीखा हमला, कहा – इनका हिंदुत्व दिखावा..

Uddhav Thackeray : शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर हिंदुत्व के मुद्दे को लेकर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने बीजेपी के हिंदुत्व को ‘फर्जी’ करार देते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत पर भी निशाना साधा।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

Uddhav Thackeray : क्रिकेट मैच का जिक्र कर बीजेपी पर साधा निशाना

क्रिकेट मैच का उदाहरण देते हुए उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने कहा, “बांग्लादेश और पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलें और हमें हिंदू धर्म सिखाएं। हम अपने विरोधियों को परास्त करना चाहते हैं।”उन्होंने यह भी कहा कि भारत और पाकिस्तान का पिछला मैच दुबई में खेला गया था, जहां से कुछ ‘कार्ड’ पास किए गए थे।

तुम मेरा बैग खोलो, मैं बाद में तुम्हारा खोलूंगा’, अफसरों की चेकिंग पर भड़के उद्धव ठाकरे

बीजेपी का हिंदुत्व नकली’ – Uddhav Thackeray

बीजेपी पर हमला जारी रखते हुए उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने कहा, अनुराग ठाकुर पाकिस्तानी खिलाड़ी के बगल में बैठे थे, जिसने सुनील गावस्कर को क्रिकेट सिखाया था। वहां कुछ विवादित लोग भी मौजूद थे। यह सब फर्जी नैरेटिव गढ़ा गया है। बीजेपी का हिंदुत्व पूरी तरह नकली है।”उन्होंने आगे कहा कि देश उन लोगों के हाथ में चला गया है, जिनका स्वतंत्रता संग्राम से कोई संबंध नहीं रहा। ऐसे लोगों को आजादी की असली कीमत का अंदाजा भी नहीं हो सकता।

मोहन भागवत पर तंज

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर निशाना साधते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा, “वे मुझसे पूछते हैं कि मैं डुबकी लगाने क्यों नहीं गया। मैंने उनसे कहा कि अगर आप जाएंगे तो मैं भी जाऊंगा, लेकिन आप नहीं गए, इसलिए मैं भी नहीं गया।”

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव : उद्धव ठाकरे का बीजेपी पर तीखा हमला, कहा- उनका नारा है बटेंगे तो कटेंगे, लेकिन….

देवेंद्र फडणवीस पर जोरदार हमला

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को आड़े हाथों लेते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा, “फडणवीस कहते हैं कि वह उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) नहीं हैं। अरे, आप कभी उद्धव ठाकरे बन ही नहीं सकते। किसी भी काम को मजबूती से अंजाम तक पहुंचाने के लिए उद्धव ठाकरे की जरूरत होती है।”

उन्होंने सरकार की योजनाओं पर भी सवाल उठाते हुए कहा, “अगर आपकी सरकार इतनी सक्षम है तो कल ही किसानों की कर्जमाफी और महिलाओं को 2100 रुपये देने की घोषणा कर दें। मैंने कौन सा काम अधूरा छोड़ा? मैंने केवल मेट्रो कारशेड प्रोजेक्ट स्थगित किया था। अगर मैं होता तो धारावी पुनर्विकास प्रोजेक्ट भी रोक देता।”

‘बीजेपी मुक्त राम’ का दिया नारा

उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने बीजेपी की विचारधारा पर हमला बोलते हुए कहा, “आज वे खुद को भाषाविद् बताते हैं, लेकिन एक मराठी आदमी को दूसरे मराठी आदमी के खिलाफ खड़ा कर रहे हैं। बालासाहेब ठाकरे ने कहा था कि महाराष्ट्र में हम मराठी और देश में हम हिंदू हैं। लेकिन आज बीजेपी इस पहचान को मिटाने की कोशिश कर रही है। हम बीजेपी मुक्त राम चाहते हैं। मैं हार मानने वाला नहीं हूं, मैं राज्य को जीतकर दिखाऊंगा।”

‘भगवान के नाम पर झगड़ा बंद करो’

शिवाजी महाराज की विरासत पर बात करते हुए उद्धव ठाकरे ने ऐलान किया,”मैं हर जिले में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा स्थापित करूंगा। हम ‘जय श्री राम’ भी कहेंगे और आपको ‘जय शिवाजी’ भी बुलवाएंगे। लेकिन अब तो तुम भगवान के नाम पर भी झगड़ने लगे हो।”

उन्होंने अंत में कहा, जब मुंबई संकट में थी, तब शिवसैनिक गौमूत्र लेकर नहीं बैठे थे, बल्कि उन्होंने मैदान में उतरकर काम किया था।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *