‘बेरोजगार युवा, गृहिणी और छात्र साइबर अपराधियों के निशाने पर’; गृह मंत्रालय ने जारी की चेतावनी

नई दिल्ली I केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक रिपोर्ट में खुलासा किया है कि साइबर अपराधियों का नया जाल ‘निवेश घोटाले’ के रूप में फैल रहा है, जिसमें बेरोजगार युवाओं, गृहिणीयों और छात्रों को बड़े पैमाने पर निशाना बनाया जा रहा है।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

इस घोटाले को पिग बुचरिंग स्कैम (Pig Butchering Scam) के नाम से जाना जा रहा है। इसमें साइबर अपराधी गूगल जैसे लोकप्रिय सेवा प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके जरूरतमंद लोगों को झांसे में लेते हैं।


गृह मंत्रालय ने बताया कि अपराधी सोशल मीडिया और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए संपर्क साधते हैं और फर्जी निवेश योजनाओं का लालच देकर बड़ी रकम ठग लेते हैं। पीड़ितों को बेहतर रिटर्न का वादा किया जाता है, लेकिन बाद में वे अपने पैसे गंवा बैठते हैं। सरकार ने इस घोटाले के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी नागरिकों से सतर्क रहने और किसी भी अज्ञात लिंक, संदेश या फोन कॉल के झांसे में न आने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *