नई दिल्ली I Union Cabinet की बैठक में बुधवार उत्तराखंड को एक बड़ी सौगात मिली है। केंद्र की मोदी सरकार ने उत्तराखंड में केदारनाथ धाम के लिए रोपवे परियोजना को मंजूरी दे दी है। इस रोपवे का निर्माण सोनप्रयाग से केदारनाथ तक 12.9 किलोमीटर लंबा होगा, जिसमें करीब 4081 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। यह परियोजना नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक मैनेजमेंट द्वारा बनाई जाएगी। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि “इस परियोजना से यात्रा का समय 8-9 घंटे से घटकर महज 36 मिनट हो जाएगा और इसमें 36 यात्रियों के बैठने की क्षमता होगी।”
इस परियोजना से स्थानीय व्यवसायों को भी लाभ मिलेगा, जिससे क्षेत्र की आर्थिक वृद्धि में मदद मिलेगी। खासकर तीर्थयात्रा के सीजन में रोजगार के अवसरों में भी बढ़ोतरी होगी। यह कदम चारधाम यात्रा को बढ़ावा देने में अहम साबित होगा।
इसके अलावा, हेमकुंड साहिब में भी एक और रोपवे परियोजना का प्रस्ताव है, जिसके लिए 2730 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस परियोजना से हेमकुंड साहिब और वैली ऑफ फ्लावर तक की यात्रा सुगम हो सकेगी।
Union Cabinet ने किसानों के लिए भी एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है। पशुधन स्वास्थ्य और रोग रोकथाम के लिए 3880 करोड़ रुपये खर्च करने का निर्णय लिया गया है, जिसमें मुख्य रूप से खुरपका-मुंहपका रोग (FMD) और ब्रुसेलोसिस जैसे जानवरों के रोगों से निपटा जाएगा।