वाराणसी। प्रयागराज में महाकुंभ स्नान के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने परिवार के साथ वाराणसी पहुंची। यहां उन्होंने क्रूज पर सवार होकर काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन किए और 84 घाटों का भी अवलोकन किया। बाबा विश्वनाथ के दर्शन करते समय वह भक्ति भाव में लीन नजर आईं।
इसके बाद, मंत्री जी ने मां अन्नपूर्णा के मंदिर में भी पूजा-अर्चना की और परिसर में घूमते हुए भक्तों से संवाद किया। उनके साथ इस दौरे में उनके मामा भी वाराणसी पहुंचे थे। दर्शन-पूजन के बाद, उन्होंने बरेका में बने नए ट्रेन इंजन को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद, वह कैंट स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन में सवार होकर दिल्ली के लिए रवाना हो गईं।
क्रूज पर गंगा को प्रणाम
गुरुवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण क्रूज पर सवार होकर वाराणसी की गंगा घाटों के बारे में जानकारी लेती हुई नजर आईं। यह उनके निजी दौरे का हिस्सा था। क्रूज से उन्होंने मां गंगा को प्रणाम किया और गंगा के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की।
बरेका में विद्युत रेल इंजन का शुभारंभ
बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में, केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने WAP7 विद्युत रेल इंजन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर बरेका के महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह और अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
निर्मला सीतारमण इंजन को रवाना करने से पहले लोको पायलट रूम में गईं और ड्राइवर से इंजन की तकनीकी जानकारी ली। महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह और प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर एस.के. श्रीवास्तव ने बरेका की उत्पादन प्रक्रिया और तकनीकी पहलुओं के बारे में उन्हें विस्तार से बताया।
नई सुविधाओं का उद्घाटन
इसके पहले, वित्त मंत्री ने बरेका में नए बने पर्यवेक्षक विश्राम गृह और अमृत कानन सामुदायिक पार्क का उद्घाटन भी किया। विश्राम गृह में आधुनिक सुविधाओं के साथ आरामदायक बिस्तर, फर्नीचर और शौचालय की व्यवस्था की गई है।