यूपी में प्रशासनिक फेरबदल, 14 जिलों के डीएम और 29 IAS अफसरों के तबादले

लखनऊ I उत्तर प्रदेश सरकार ने देर रात 31 IAS अफसरों के तबादले कर दिए हैं, जिसमें 14 जिलों के जिलाधिकारी समेत तीन मंडलायुक्तों के भी तबादले किए गए हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

तबादलों में मेरठ, आगरा और अलीगढ़ में नए मंडलायुक्तों की नियुक्ति की गई है। वहीं मथुरा, बुलंदशहर, लखनऊ, अलीगढ़, प्रतापगढ़, बिजनौर, कानपुर नगर, बागपत, बांदा, गाजियाबाद, मेरठ, फर्रुखाबाद, बाराबंकी और सुल्तानपुर के जिलाधिकारी भी बदले गए हैं।


साथ ही, मेरठ की मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे. को सचिव नियोजन और डीजी अर्थ एवं संख्या, आगरा की मंडलायुक्त रितु महेश्वरी को सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और सहारनपुर के मंडलायुक्त ऋषिकेश भास्कर यशोद को मेरठ मंडल का जिम्मा सौंपा गया है।


कानपुर के नए जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह होंगे, वहीं बागपत के जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह को कानपुर का डीएम नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त, कई अन्य जिलों के अधिकारियों का भी तबादला किया गया है।


मुख्यमंत्री के सचिव शशांक त्रिपाठी को बाराबंकी का डीएम बनाया गया है और बाराबंकी के वर्तमान डीएम सत्येंद्र कुमार को विशेष सचिव मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया है।

Ad 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *