लखनऊ: उत्तर प्रदेश की 7 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। इन सीटों में करहल, कुंदरकी, गाजियाबाद, फूलपुर, मझवां, कटेहरी और खैर शामिल हैं। वहीं, बीजेपी की इस लिस्ट से निषाद पार्टी को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि उसे एक भी सीट नहीं मिली है।
बीजेपी के 7 उम्मीदवारों की सूची:
- करहल से अनुजेश यादव
- कुंदरकी से रामवीर सिंह ठाकुर
- गाजियाबाद से संजीव शर्मा
- फूलपुर से दीपक पटेल
- मझवां से सुचिस्मिता मौर्या
- कटेहरी से अनुजेश यादव
- खैर से सुरेंद्र दिलेर
बता दें कि मीरापुर को छोड़कर बाकी सभी 8 सीटों पर बीजेपी चुनाव लड़ेगी। मंझवा और कटेहरी सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी है, जबकि मीरापुर से राष्ट्रीय लोक दल (RLD) का प्रत्याशी उतारा जाएगा। अब सिर्फ सीसामऊ सीट पर बीजेपी का उम्मीदवार तय होना बाकी है।