UP: प्रदेश में पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने पेइंग गेस्ट नीति को समाप्त कर एक नई आवासीय नीति “बेड एंड ब्रेकफास्ट (बी एंड बी) एवं होम स्टे नीति 2025” लागू की है। इस नई नीति के तहत अब शहरी इलाकों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी रूरल होम स्टे खोले जा सकेंगे।
UP सरकार के इस निर्णय से न केवल देसी और विदेशी पर्यटकों को अधिक सुरक्षित, आरामदायक और सांस्कृतिक अनुभव से युक्त आवास मिलेगा, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार और आय के नए अवसर भी सृजित होंगे।
UP पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक दिनेश सिंह ने बताया कि अब तक केवल पांच कमरों की अनुमति थी, लेकिन नई नीति में छह कमरों तक होम स्टे या बी एंड बी चलाने की अनुमति दी गई है। इससे भवन स्वामी को अधिक आय का लाभ मिलेगा।
नीति के अनुसार, बेड एंड ब्रेकफास्ट योजना में केयर टेकर निवास कर संचालन कर सकता है, जबकि होम स्टे और रूरल होम स्टे के संचालन के लिए भवन स्वामी का परिवार के साथ निवास करना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही पर्यटकों की सुरक्षा और सुविधाओं के मानकों का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा।
यह नई पहल UP के पर्यटन उद्योग को नई दिशा देने के साथ-साथ स्थानीय समुदायों को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।
