UP BEd Counselling 2025: आज से शुरू हुई काउंसलिंग, रैंक की बाध्यता खत्म

UP BEd Counselling 2025: उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 के तहत राज्यभर की लगभग 2.30 लाख सीटों पर प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया बुधवार, 30 जुलाई से शुरू हो गई है। इस बार काउंसलिंग में एक बड़ा बदलाव किया गया है। अभ्यर्थियों की रैंक की बाध्यता समाप्त कर दी गई है, यानी अब किसी भी रैंक वाला परीक्षार्थी पहले ही चरण की काउंसलिंग में हिस्सा ले सकता है।

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा एक जून को प्रदेश के 69 जिलों में 751 परीक्षा केंद्रों पर UP BEd प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी। इसका परिणाम 17 जून को घोषित किया गया था, जिसमें 3.04 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं सफल हुए थे। हालांकि, काउंसलिंग प्रक्रिया 10 जुलाई से शुरू होनी थी, लेकिन यह तकनीकी कारणों से 20 दिन की देरी से अब 30 जुलाई से शुरू हुई है।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad
UP BEd Counselling 2025: आज से शुरू हुई काउंसलिंग, रैंक की बाध्यता खत्म UP BEd Counselling 2025: आज से शुरू हुई काउंसलिंग, रैंक की बाध्यता खत्म

UP BEd काउंसलिंग शेड्यूल:

चरणतिथि
UP BEd पंजीकरण शुरू31 जुलाई, पूर्वाह्न 11 बजे से
कॉलेज विकल्प भरना1 अगस्त से
प्रथम चरण काउंसलिंग1 अगस्त से 12 अगस्त तक
प्रथम चरण सीट आवंटन13 अगस्त
फीस भुगतान व रिपोर्टिंग25 अगस्त तक
द्वितीय चरण पंजीकरण27 अगस्त से
द्वितीय चरण कॉलेज विकल्प28 से 30 अगस्त
UP BEd द्वितीय चरण सीट आवंटन व रिपोर्टिंग31 अगस्त से
पूल काउंसलिंग6 से 12 सितंबर
UP BEd Counselling 2025: आज से शुरू हुई काउंसलिंग, रैंक की बाध्यता खत्म UP BEd Counselling 2025: आज से शुरू हुई काउंसलिंग, रैंक की बाध्यता खत्म

UP BEd काउंसलिंग प्रक्रिया कई चरणों में संपन्न होगी और अंतिम प्रवेश 12 सितंबर 2025 तक पूरे किए जाएंगे। शिक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि रैंक की बाध्यता समाप्त करने से अधिक संख्या में अभ्यर्थियों को अवसर मिलेगा और सीटें खाली नहीं जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *