UP Board: यूपी बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए पंजीकरण शुरू, 1 सितंबर तक जमा करना होगा परीक्षा शुल्क

UP Board: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) ने वर्ष 2026 की हाईस्कूल (कक्षा 10) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12) परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। परिषद ने सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे निर्धारित समय-सीमा में संस्थागत और व्यक्तिगत अभ्यर्थियों के परीक्षा आवेदन ऑनलाइन अपलोड कराना सुनिश्चित करें।

UP Board परिषद के सचिव भगवती सिंह की ओर से जारी निर्देश के अनुसार, 1 सितंबर 2025 तक सभी विद्यालयों को छात्रों से प्राप्त परीक्षा शुल्क को एकमुश्त चालान के माध्यम से कोषागार में जमा कराना होगा। इसके साथ ही छात्रों का शैक्षिक विवरण 6 सितंबर तक परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाना अनिवार्य है।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

दिए गए विवरणों में किसी प्रकार की त्रुटि — जैसे कि छात्र का नाम, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि, लिंग, विषय या फोटो पाई जाती है, तो विद्यालय प्रशासन इसके लिए जिम्मेदार होगा। अपलोड किए गए विवरणों की समीक्षा और संशोधन 7 से 12 सितंबर के बीच करना होगा। इसके बाद अपडेशन की अनुमति नहीं दी जाएगी।

हालांकि UP Board परिषद ने 12 से 20 सितंबर के बीच विवरणों में अंतिम बार संशोधन की अनुमति दी है, लेकिन इस अवधि में किसी भी नए छात्र का विवरण अपलोड नहीं किया जाएगा।

UP Board परिषद ने सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि हर विद्यालय को यह प्रमाणपत्र देना अनिवार्य होगा कि उनके यहां अध्ययनरत सभी योग्य छात्र-छात्राओं का पंजीकरण बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है और कोई भी आवेदन छूटा नहीं है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य को कोषपत्र की पांच प्रतियां तैयार करनी होंगी, जिनमें से दो कोषागार, UP Board जिला विद्यालय निरीक्षक के पास, एक परिषद कार्यालय और एक विद्यालय में सुरक्षित रखी जाएगी।

Ad 1

UP Board कोषागार में जमा किए गए कोषपत्रों का सत्यापन जिला विद्यालय निरीक्षक अधिकतम एक माह के भीतर कराएंगे और उसकी रिपोर्ट परिषद के संबंधित क्षेत्रीय सचिव को भेजी जाएगी।

महत्वपूर्ण तिथियां:

  • 1 सितंबर 2025: परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि
  • 6 सितंबर 2025: विवरणों को वेबसाइट पर अपलोड करने की अंतिम तिथि
  • 7 से 12 सितंबर 2025: विवरणों की जांच और संशोधन
  • 12 से 20 सितंबर 2025: अंतिम सुधार अवधि (नया आवेदन स्वीकार नहीं होगा)
  • 30 सितंबर 2025: फोटोयुक्त नामावली और कोषपत्र की प्रति परिषद कार्यालय में भेजने की अंतिम तिथि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *