लखनऊ। यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षाओं की नई तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। परीक्षाएं अब 1 फरवरी से 16 फरवरी 2025 के बीच आयोजित की जाएंगी।
परीक्षाएं दो चरणों में होंगी। पहले चरण में परीक्षा 1 से 8 फरवरी तक आयोजित होगी, जबकि दूसरे चरण की परीक्षा 9 से 16 फरवरी के बीच होगी।
नई व्यवस्था के तहत, परीक्षक अब छात्रों के प्रैक्टिकल अंकों को एक विशेष मोबाइल ऐप के माध्यम से अपलोड करेंगे, जिससे प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी और सुगम बनाया गया है।