LUCKNOW : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM) ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के तहत मेरठ और सहारनपुर मंडल के 1261 युवाओं को ऋण वितरित किया। इस अवसर पर उन्होंने गंगा एक्सप्रेस-वे के विस्तार का ऐलान भी किया।
सीएम योगी (Yogi Adityanath ) ने कहा कि प्रदेश में पिछले 8 वर्षों में डबल इंजन की सरकार द्वारा किए गए कार्यों का परिणाम है कि अब सुरक्षा और कानून व्यवस्था की स्थिति में सुधार हुआ है, जिसके कारण प्रदेश में निवेश आ रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक 15 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश के प्रस्तावों को धरातल पर उतार लिया गया है।

सीएम योगी ने कहा कि यह नया उत्तर प्रदेश है, जहां युवा उद्यमियों की ऊर्जा से प्रदेश को आगे बढ़ाया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी के मेक इन इंडिया अभियान को बढ़ावा मिलेगा और 2047 में भारत को एक विकसित देश के रूप में देखा जाएगा।उन्होंने यह भी बताया कि सरकार ने साढ़े सात लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी है और यूपी के उत्पादों को 2.25 लाख करोड़ रुपये के एक्सपोर्ट के साथ दुनिया में प्रस्तुत किया है।
सीएम ने गंगा एक्सप्रेस-वे के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह मेरठ और प्रयागराज के बीच यात्रा को और भी आसान बना देगा। साथ ही, हरिद्वार तक गंगा एक्सप्रेस-वे (Ganga Expressway extension) का विस्तार किया जाएगा, जिससे कुंभ नगरियों को जोड़ने की योजना है।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि गंगा एक्सप्रेस-वे बनने के बाद आप मेरठ से प्रयागराज मात्र आठ घंटे में पहुंच सकेंगे। इसके अलावा, मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का अक्टूबर-नवंबर में उद्घाटन करने का भी उन्होंने घोषणा की, जिसे राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा।
सीएम योगी ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विकास को सुनिश्चित करते हुए कहा कि कोई भी युवा पीछे नहीं रहेगा और प्रदेश में रोजगार के नए अवसर लगातार बढ़ रहे हैं।