वाराणसी I उदय प्रताप कॉलेज (UP Collage) में नए सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया 25 मार्च से शुरू होगी। एक महीने तक ऑनलाइन फॉर्म भरे जाएंगे। इस बार 25 से अधिक कोर्स के 66 विषयों में कुल 3000 सीटों पर दाखिला दिया जाएगा। स्नातक, स्नातकोत्तर और डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश होगा।

ऑनलाइन आवेदन और शुल्क
अभ्यर्थियों को UP Collage की आधिकारिक वेबसाइट upcollege.ac.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। जनरल और ओबीसी वर्ग के छात्रों को प्रवेश परीक्षा के लिए 850 रुपये शुल्क देना होगा, जबकि एससी और एसटी वर्ग के लिए यह शुल्क 750 रुपये रहेगा।

- स्नातक कोर्स: BA (663 सीटें), BCOM (264 सीटें), BSC मैथ (462 सीटें), BSC बायो (462 सीटें) और BSC-AG (165 सीटें)।
- स्नातकोत्तर कोर्स: MSC में 6 कोर्स, MCOM में 1, MA में 5 कोर्स और MSC-AG में 4 कोर्स में प्रवेश होगा।
- MA में हिंदी, भूगोल, अर्थशास्त्र, प्राचीन इतिहास और राजनीति विज्ञान शामिल हैं।
- MSC-AG में इकोनॉमिक्स, स्वायल केमिस्ट्री, हॉर्टीकल्चर फ्रूट और डेयरी टेक्नोलॉजी में दाखिला दिया जाएगा।