वाराणसी I वाराणसी स्थित यूपी कॉलेज में सोमवार को माहौल उस वक्त गर्मा गया जब छात्रों ने वक्फ बोर्ड का पुतला दहन कर विरोध जताया। यह विवाद 2018 से चला आ रहा है, जब वक्फ बोर्ड ने कॉलेज प्रशासन को नोटिस भेजते हुए कॉलेज की जमीन को वक्फ की संपत्ति बताया था। कॉलेज प्रशासन ने इस नोटिस का कड़ा जवाब दिया था, लेकिन मामले ने अब फिर से तूल पकड़ लिया है।
कॉलेज परिसर स्थित मस्जिद में आम दिनों में मात्र पांच लोग ही नमाज अदा करने आते हैं, लेकिन छात्रों का आरोप है कि मस्जिद का इस्तेमाल बाहरी लोग कर रहे हैं। इसको लेकर छात्रों ने प्रशासन को पत्रक सौंपकर नमाज पर रोक लगाने की मांग की थी।
पूर्व छात्र नेता सचिन कुमार सिंह ने बताया कि अगर प्रशासन ने नमाजियों पर रोक नहीं लगाई, तो छात्र उग्र प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि कल कॉलेज परिसर में हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा, जो विरोध का प्रतीक होगा। छात्रों का कहना है कि यह मसला केवल जमीन का नहीं, बल्कि कॉलेज की गरिमा और सुरक्षा का भी है। प्रशासन को जल्द से जल्द इस मामले में उचित कदम उठाने की जरूरत है।